देवल संवाददाता, मऊ। जिला सेवायोजन अधिकारी अरविंद पाण्डेय ने बताया कि जिला सेवायोजन कर्यालय, सहादतपुरा मऊ के परिसर में एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन दिनांक 23 सितंबर 2025 को 1-विजन इण्डिया-एम०आर०एफ० लि०, पद-अप्रेंटिसशिप ट्रेनी, शैक्षिक योग्यता-हाईस्कूल, इण्टर, एवं आई०टी०आई०, वेतन-रू0-15600 से 16150, कार्यस्थल-चेन्नई, आदित्य विड़ला, हिण्डालको लि०, पद- अप्रेंटिसशिप ट्रेनी, शैक्षिक योग्यता - आई०टी०आई०ट्रेड, फिटर, वेल्डर, इंस्टूमेंट, टर्नर मशीनिस्ट, मैकेनिक मोटर व्हीकल, वेतन रू0-12500, कार्यस्थल-रेनुकूट सोनभद्र।गतिमान एग्रोफारेस्ट्री प्रा० लि०, पद- सेल रिप्रेजेन्टेटिव, विजनेस एक्जीकेटिव, ग्रुप लीडर वेतन-10500 से 20500, कार्यस्थल, आजमगढ़, खलीलाबाद तथा गोरखपुर, शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल,इण्टर।एस०बी०आई० लाईफ इंश्योरेंस मऊ,पद-बीमा सलाहकार वेतन-15000 से 35000 कार्यस्थल मऊ, शैक्षिक योग्यता-हाईस्कूल,इण्टर,स्नातक।डिक्शन कम्पनी प्रा०लि०, पद-आपरेटर शैक्षिक योग्यता-हाईस्कूल,इण्टर, 'आई०टी०आई०,डिप्लोमा, बी०टेक० वेतन रू0-11401 से 15200 कार्यस्थल-नोएडा, इत्यादि पदो पर बेरोजगार अभ्यर्थियों का साक्षात्कार के माध्यम से उनके योग्यता के अनुरूप चयन की कार्यवाही पूर्ण की जाएगी। मेले में प्रतिभाग करने वाले समस्त अभ्यर्थियों को रोजगार संगम पोर्टल (rojgaarsangam.up.gov.in) पर पंजीकृत होना अनिवार्य है। पंजीकृत अभ्यर्थियों का कैम्पस चयन रोजगार संगम पोर्टल के माध्यम से होगा।