देवल संवाददाता, स्टूडेंट फॉर सेवा, आजमगढ़ इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा गुरुवार को शिब्ली नेशनल कॉलेज, आज़मगढ़ में मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया। कैंप का उद्घाटन कॉलेज के प्राचार्य प्रो. अफसर अली ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के विद्यार्थी एवं शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और कुल 22 यूनिट रक्त दान कर समाजसेवा का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने विद्यार्थियों को रक्तदान के महत्व से अवगत कराते हुए कहा कि एक यूनिट रक्त से तीन ज़िंदगियाँ बचाई जा सकती हैं। रक्तदान को सबसे बड़ा मानव धर्म बताते हुए उन्होंने कहा कि यह न केवल ज़रूरतमंद की जान बचाने का माध्यम है, बल्कि युवाओं के भीतर सेवा, संवेदनशीलता और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को भी प्रबल करता है।
कॉलेज के प्राचार्य प्रो. अफसर अली ने स्टूडेंट फॉर सेवा के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि स्टूडेंट फॉर सेवा केवल विद्यार्थियों के हितों के लिए ही नहीं, बल्कि समाज के प्रति भी निरंतर अपनी जिम्मेदारी निभा रही है। रक्तदान जैसे अभियानों से यह स्पष्ट होता है कि स्टूडेंट फॉर सेवा न केवल शिक्षा जगत, बल्कि समाज की आवश्यकताओं को पूरा करने में भी अग्रणी भूमिका निभा रही है।
नगर मंत्री आदित्य गुप्ता ने कहा कि इस सामाजिक पहल की सराहना करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है, यह न केवल किसी जरूरतमंद की जान बचाता है बल्कि समाज में सेवा और सहयोग की भावना को भी मजबूत करता है। उन्होंने कहा कि स्टूडेंट फॉर सेवा द्वारा आयोजित यह ब्लड डोनेशन कैंप युवाओं को समाजसेवा के लिए प्रेरित करने वाला कदम है। महाविद्यालय के विद्यार्थी और शिक्षक जिस उत्साह से इस अभियान से जुड़े हैं, वह सराहनीय और अनुकरणीय है।
कैंप में डॉ. एहतेशामुल हक (चीफ प्रॉक्टर), डॉ. अंकुश, संगीता मौर्या, डॉली पाण्डेय, आलोक चौहान भी रहे।
इस अवसर पर प्रियांशु गुप्ता, अनुराग गिरी, रूचि यादव, सुकन्या चौरसिया, खुशबू प्रजापति, अंशू चौरसिया, आदित्य गाँधी, सत्यम राव, मुदित सिंह, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहें।