पवई, आजमगढ़। दिनांक 11.09.25 को आवेदक/वादी श्री प्रेमसागर गुप्ता पुत्र रामसूरत गुप्ता निवासी ग्राम कछरा थाना पवई जिला आजमगढ़ के द्वारा दिये गये तहरीर बावत मोबाइल सैमसंग कीपैड फोन चोरी होने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 251/25 धारा 303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत हुआ । दिनांक 11.09.25 को मनोज कुमार पुत्र सूर्यभान सोनकर हाल पता स्वा0 केन्द्र पवई थाना पवई आजमगढ़ के तहरीर बावत सीएचसी पवई से स्टाप रुम से चार्जिंग प्वाइंट से रियलमी नारजो के चोरी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 252/25 धारा 305(ए) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत हुआ । दिनांक 11.09.25 को आवेदक नितेश विश्वकर्मा पुत्र जगदीश विश्वकर्मा निवासी ग्राम कछरा थाना पवई जनपद आजमगढ़ के प्रा0पत्र बावत दिनांक 10.09.25 की रात में अंकुल दुबे पुत्र अज्ञात द्वारा घर से 8800 रुपये चोरी करने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 253/25 धारा 305(a) बीएनएस बनाम अंकुल दुबे पुत्र अज्ञात के पंजीकृत हुआ । आवेदक प्रिन्स पासवान पुत्र हौसिला प्रसाद पासवान, निवासी ग्राम कछरा थाना पवई जनपद आजमगढ़ के द्वारा दिये गये तहरीर बावत दिनांक 11.09.25 की रात में अश्वनी दूबे उर्फ अंशुल दूबे पुत्र अशोक कुमार दूबे निवासी कांधोपट्टी थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़ द्वारा घर से मो0सा0 चोरी किया गया एवं जाते समय ग्रामीणों द्वारा पकड़ लिया गया । ग्रामीणों द्वारा चोर को थाने पर लेकर आया गया । घटना के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 254/25 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस बनाम अश्वनी दूबे उर्फ अंशुल दूबे पुत्र अशोक कुमार दूबे निवासी कांधोपट्टी थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़ पंजीकृत हुआ ।
दिनांक 12.09.25 को उ0नि0/विवेचक श्री शिवकुमार यादव मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त अश्वनी दूबे उर्फ अंशुल दूबे पुत्र अशोक कुमार दूबे निवासी कांधोपट्टी थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़ के निशानदेही पर चोरी किये गये मोबाइल सैमसंग कीपैड, 7200 रुपये तथा एक मोटरसाइकिल हीरो स्पेलण्डर प्रो की बरामदगी की गयी । बरामदगी के आधार पर सम्बन्धित अभियोगो में धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी की गयी ।