बरदह, आजमगढ़। दिनांक 21.08.25 को वादी मुकदमा उप निरीक्षक उमेशचन्द्र यादव द्वारा थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कराया गया कि आमजन द्वारा सूचना मिली की मौजा लसड़ा खुर्द नहर के पास अज्ञात पशु का अवशेष पड़ा हैं, लगभग 10 कि0ग्राम मिली जिसें कब्जा पुलिस में लिया गया । तथा अग्रिम वैधानिक कार्यवेही की जा रही हैं । घटना दिनांक 21/8/25 की हैं । उक्त सूचना के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 254/25 धारा 3/5/8 उ0प्र0 गोवध निवारण अधि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया । दिनांक 10.09.25 को उ0नि0 उमाशंकर सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में विवेचना से प्रकाश में आये अभियुक्त मकसूद पुत्र अजीज ग्राम सोफीगढ थाना अहरौला , जनपद आजमगढ हाल पता ग्राम जखावा , थाना बरदह , जनपद आजमगढ व रुस्तम पुत्र अजीज ग्राम सोफीगढ थाना अहरौला , जनपद आजमगढ हाल पता ग्राम जखावा , थाना बरदह , जनपद आजमगढ को लसडा कला नहर के पास पुलिया पास से समय 03.25 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया ।