शिवांश, देवल, ब्यूरो, गाज़ीपुर।*संक्षिप्त विवरण* - दिनांक 06.09.2025 को श्री रामकृष्ण सिंह पुत्र स्व0 बिन्द्रा सिंह निवासी ग्राम नायकडीह थाना खानपुर जनपद गाजीपुर (प्रबन्धक बाबा किनाराम वैष्णव स्थल) द्वारा थाना खानपुर जनपद गाजीपुर पर नायकडीह गांव के ही रहने वाले पंकज कुमार के खिलाफ उक्त पूजन स्थल में लगे पीतल धातु के 16 अदद घण्टी तथा काली मन्दिर के मूर्ति में सफेद धातु चांदी के 02 नग आँख में लगा हुआ व दान पेटी मे रखा रुपया मन्दिर का ताला तोड़कर चोरी कर लेने के सम्बन्ध में तहरीर दिया गया जिसके आधार पर थाना खानपुर पर मु0अ0स0 256/25 धारा 331(4)/305(a) बीएनएस पंजीकृत किया गया ।
अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना खानपुर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त से सम्बंधित अभियुक्तगण उपरोक्त को दिनांक 07.09.2025 को थाना क्षेत्र के ग्राम नायकडीह से गिरफ्तार किया गया जिनके पास मौके से 16 अदद मन्दिर के घण्टी व 252 रूपये नगद जिसे मन्दिर की दान पेटी तोड़कर चोरी किया गया था को बरामद किया गया। पकड़े गये व्यक्तियों द्वारा अपना जुर्म कबूल किया गया है । पकड़े गये व्यक्ति में से 01 व्यक्ति पंकज कुमार वर्ष 2021 में भी उक्त पूजन स्थल से चोरी किये जाने के मामले में जेल जा चुका है। उक्त बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।