देवल संवाददाता, आजमगढ़ जिले के ब्लाक कोयलसा के केशवपुर मठ रामचेरे बाबा तपोस्थली से राम जानकी मंदिर से होते हुए बुढ़नंपुर कोयलसा राधा कृष्ण मंदिर तक कलश यात्रा भव्य ढंग से निकाली गई जिसमें मुख्य रूप से ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष यादव गुडलक सिंह सहित सैकड़ो लोगों ने कलश यात्रा में भाग लिया साथ ही महिलाओं और कुंवारी कन्याओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई हाथी घोड़े के साथ कलश यात्रा निकाली गई सनातन धर्म की स्थापना हेतु हर वर्ष की भांति केशवपुर मठ तपोस्थली से राम जानकी मंदिर से होते हुए कलश यात्रा निकाली गई तो वहीं छोटी-छोटी कन्याओं समेत महिलाओं के सिर पर मिट्टी का कलश और उसमें जल फूल आम का पल्लव आदि लगा हुआ था लोग जयकारे लगा रहे थे साथ में पुलिस प्रशासन की व्यवस्था भी चुस्त दुरुस्त देखने को मिली एक तरफ रूट का डायवर्सन अतरौलिया पुलिस द्वारा करवाया गया ताकि कोई दुर्घटना ना हो सके वही इस मठ के महंत स्वामी चिदम्बरानंद सरस्वती जी महाराज ने बताया कि सनातन धर्म की स्थापना के लिए 9 अगस्त से श्रीमद् भागवत कथा 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक चलेगी रात में रामलीला का आयोजन किया जाएगा 16,17 अगस्त 2025 को श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव एवं भंडारे का आयोजन किया जाएगा जिसमें नेत्र परीक्षण का शिविर भी लगाया जाएगा लोगों को निशुल्क का नेत्र परीक्षण किया जाएगा इस मौके पर ग्राम प्रधान केशवपुर धर्मेंद्र निषाद पूर्व चेयरमैन जोगेंद्र निषाद राजीव यादव ,शेषनाथ यादव ,केदारनाथ सिंह, गुड लक सिंह, एडवोकेट प्रभात पांडे ,सहित अनेक लोग मौजूद रहे।