कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।थाना जलालपुर क्षेत्र के एक गांव में शादीशुदा युवक एक युवती को लेकर फरार होगया। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर आरोपी युवक व सहयोगी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली जलालपुर क्षेत्र के एक गांव निवासी पिता ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि उसकी 25 वर्षीय पुत्री को बीते 28 अगस्त की रात ग्राम मंगुराडिला निवासी धर्मवीर भारती पुत्र मोहरत भगा ले गया। धर्मवीर पहले से ही शादीशुदा है और उसकी एक पुत्री भी है।
पिता ने आरोप लगाया कि धर्मवीर की मदद ग्राम भियाँव (दौलताबाद) निवासी राजेश यादव पुत्र हरीलाल ने की जिसने अपनी गाड़ी से दोनों को अकबरपुर तक पहुंचाया। परिजनों के मुताबिक राजेश यादव पहले भी कई बार दोनों की मुलाकात कराने और गाड़ी से ले जाने का काम करता रहा है। विरोध करने पर वह मारपीट पर उतारू हो जाता था। आरोपी धर्मवीर अपनी पत्नी के साथ आए दिन मारपीट करता था। विरोध के बावजूद वह सुधरने का नाम नहीं ले रहा था। इस मामले को लेकर पहले भी पंचायतनुमा समझौते हो चुके थे।पुलिस ने पीड़ित पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है।