देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। नार्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की कृष्णशिला परियोजना ने गत मंगलवार को अधिकारी क्लब, कृष्णशिला में संविदाकर्मियों के लिए परिवार परामर्श शिविर का आयोजन किया। परामर्श शिविर के दौरान चिकित्सा अधिकारी कृष्णशिला ने उपस्थित कर्मियों एवं उनके परिवारजनों को कार्य जीवन संतुलन, चरित्र एवं व्यक्तित्व निर्माण, बेहतर जीवन शैली आदि के संबंध में बताया व जागरूक किया। इसके साथ ही उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को मानसिक स्वास्थ्य के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया। इस अवसर पर परियोजना अधिकारी कृष्णशिला सुधीर कुमार झा ने अपने संबोधन में एनसीएल की सफलता में सभी कर्मियों के योगदान की सराहना की। इसके साथ ही उन्होने संविदाकर्मियों और उनके परिवारों के समग्र विकास को समर्पित कंपनी की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया। इस कार्यक्रम में परियोजना से स्टाफ अधिकारी (खनन), स्टाफ अधिकारी (कार्मिक), स्टाफ अधिकारी (सिविल), स्टाफ अधिकारी (विद्युत एवं यांत्रिकी) तथा जेसीसी सदस्यगण उपस्थित रहे।
एनसीएल की कृष्णशिला परियोजना ने संविदाकर्मियों हेतु लगाया परिवार परामर्श शिविर
अगस्त 06, 2025
0
Tags