देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। नार्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) की बीना परियोजना में गत मंगलवार को 10वीं एनसीएल अंतरक्षेत्रीय शक्तितोलन - भारोत्तोलन एवं शरीर सौष्ठव प्रतियोगिता संपन्न हुई। 3 से 5 अगस्त तक आयोजित इस प्रतियोगिता में कुल 276 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें से 27 महिलाएं शामिल रहीं। प्रतियोगिता के दौरान अलग अलग वेट ग्रुप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले पुरुष एवं महिला प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता के समापन समारोह में निदेशक (मानव संसाधन) मनीष कुमार बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। इस दौरान अपने उद्बोधन में मनीष कुमार ने विजेता प्रतिभागियों को बधाई दी एवं उपस्थित सभी को खेल-कूद गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इसके अतिरिक्त उन्होनें एनसीएल द्वारा कर्मियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिवर्ष
आयोजित विभिन्न खेल-कूद प्रतियोगिताओं की सराहना की। कार्यक्रम में एनसीएल के जेसीसी सदस्य सीएमएस से अजय कुमार, आरसीएसएस से लाल पुष्पराज सिंह, बीएमएस से श्यामधर द्विवेदी, एचएमएस से बीएन सिंह एवं सीएमओएआई से सर्वेश सिंह, महाप्रबन्धक (मानव संसाधन कल्याण), राजेश त्रिवेदी, क्षेत्रीय महाप्रबन्धक (बीना), आर. के. सिंह आदि मौजूद रहे। एनसीएल अंतरक्षेत्रीय शक्तित्तोलन भारोत्तोलन एवं शरीर सौष्ठव प्रतियोगिता के दौरान निगाही परियोजना से नीरज द्विवेदी ने मिस्टर एनसीएल का खिताब अपने नाम किया। इसी क्रम में स्ट्रॉन्ग मैन ऑफ एनसीएल के लिए जयन्त के पप्पू सक्सेना, स्ट्रॉन्ग वूमन ऑफ एनसीएल के लिए एनएससी की सरिता देवी, बेस्ट लिफ्टर के लिए एनसीएल मुख्यालय के अनुप कुमार को खिताब से नवाजा गया। 10 वीं एनसीएल अंतरक्षेत्रीय शक्तितोलन - भारोत्तोलन एवम शरीर सौष्ठव प्रतियोगिता में सभी विधाओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए बीना ने प्रथम, दुधीचुआ ने द्वितीय व एनएससी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।