देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। विकास खण्ड कोन के ग्राम पंचायत कचनरवा के ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर गड्ढ़ों में तब्दील सड़क व क्षतिग्रस्त नालियों की मरम्मत कराने की मांग किया। जिला पंचायत सदस्य छविन्द्र नाथ चेरो ने कहा कि साफ-सफाई के अभाव में नालियां जाम हैं। नालियों पर ढक्कन न लगाए जाने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व ब्लाक प्रमुख राजनारायण जायसवाल ने कहा कि इस समय कोन विंढमगंज रोड की जहां जर्जर स्थिति है, वहीं कचनरवा मुख्य बाजार की स्थिति नारकीय हो गई है। लोगों का बाजार में चलना मुश्किल हो गया है। बाजार में बनायी गई नालियों को ढ़का नहीं गया है, जिससे हादसे हो रहे है। संबंधित जे. ई द्वारा स्थानीय दुकानदारों को स्वयं के रुपए से ढक्कन लगाने की सलाह दिया जा रहा है। स्थानीय दुकानदार संतोष जायसवाल ने कहा कि इस समय बाजार की स्थिति काफी दयनीय है। गंदगी से बजबजा रही नालियों का गंदा पानी सड़क पर फैलने से व्यापार चौपट हो रहा है। वहीं, सड़कों पर बने बड़े-बड़े गड्ढ़ों की वजह से आएदिन हादसे हो रहे हैं। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य छविंद्र नाथ चेरो, रोहन, रंजन, राहुल, लल्लू कुशवाहा आदि मौजूद रहे।