देवल संवाददाता, आजमगढ़। जनपद के गंभीरपुर थाना क्षेत्र में हुई दो अलग-अलग चोरी की घटनाओं का पुलिस ने सफल अनावरण करते हुए अभियुक्त पप्पू बनवासी पुत्र स्व. सूर्यबली निवासी रानीपुर रजमो को गिरफ्तार किया, जिसके पास से चोरी की गई सुपर स्प्लेंडर बाइक के पार्ट्स व देशी शराब दुकान से चोरी की गई नकदी में से ₹5120 बरामद हुए; अभियुक्त ने स्वीकार किया कि उसने 29 मई की रात गोसाई की बाजार स्थित देशी शराब दुकान से ₹50,000 नकद, शराब की पेटियां व स्कैनर मशीन चुराई थी, जिसमें से कुछ रुपये जुए में हार गया और कुछ खर्च हो गए, शेष बरामद हुए हैं; अभियुक्त के विरुद्ध गंभीरपुर थाने में पूर्व से ही आबकारी अधिनियम व चोरी के कई मामले दर्ज हैं, जबकि गिरफ्तारी टीम में उ0नि0 विपिन कुमार द्विवेदी, उ0नि0 चन्द्र प्रकाश कश्यप व अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।