भारतीय तेज गेंदबाज आकाश दीप ने द ओवल टेस्ट में इंग्लैंड के बल्लेबाज बेन डकेट को दिए गए अपने विवादास्पद सेंड-ऑफ पर आखिरकार चुप्पी तोड़ी है। आउट होने के बाद आकाश ने डकेट के कंधे पर हाथ रखा और कुछ शब्द कहे थे। इसकी तस्वीरें और वीडियो काफी वायरल भी हुई थीं। बाद में केएल राहुल ने आकाश दीप को अलग कर दिया था।
आकाश दीप और बेन डकेट के बीच हुई इस घटना ने खूब सुर्खियां बटोरीं। कई फैंस ने आईसीसी से इस विवादास्पद हरकत के लिए भारतीय तेज गेंदबाज पर कार्रवाई करने की मांग की थी। आकाश ने खुलासा किया कि डकेट ने उनसे कहा था कि वह उन्हें आउट नहीं कर पाएंगे और इसी बात ने उन्हें यह कदम उठाने के लिए उकसाया।आकाश ने रेवस्पोर्ट्ज से बातचीत में कहा, "डकेट के खिलाफ मेरा रिकॉर्ड अच्छा है और मैंने उन्हें कई बार आउट किया है। मैं हमेशा बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ अपने मौके को भांपता रहा हूं, और वह भी इससे अलग नहीं हैं।" उन्होंने आगे कहा, "उस दिन वह मुझे मेरी लाइन और लेंथ से भटकाने की कोशिश कर रहे थे और कई अलग से शॉट खेल रहे थे। तभी उन्होंने मुझसे कहा कि आज उनका दिन है और मैं उन्हें आउट नहीं कर पाऊंगा।" डकेट अच्छी पारी खेल रहे थे, तभी आकाश ने आखिरकार उन्हें आउट कर दिया। उन्होंने 38 गेंदों पर 43 रन की पारी खेली।
आकाश ने कहा, "सच तो यह है कि अगर कोई बल्लेबाज पिच पर इधर-उधर घूमता है और ऐसे शॉट खेलता है, तो आपकी लाइन और लेंथ पर असर पड़ता है, क्योंकि आपको पता नहीं होता कि वह आगे क्या करेगा। यही हो रहा था। इसके अलावा इंग्लैंड की शुरुआत तेज थी और हमें विकेट की जरूरत थी।"
आकाश ने कहा, "हम एक मामूली स्कोर का बचाव कर रहे थे और विकेट बेहद जरूरी थे। जब मैंने उसे आउट किया तो मैंने उससे कहा: 'यू मिस आई हिट। हमेशा तुम जीत नहीं पाओगे। इस बार मैं जीतता हूं।'"