देवल संवाददाता, बता दे कि आजमगढ़ जिले के बूढ़नपुर तहसील अंतर्गत ग्राम भाऊपुर के ग्रामीणों ने सार्वजनिक रास्ते को बचाने के लिए प्रशासन से मांग की है। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव निवासी रामनरायन यादव द्वारा जनहित याचिका संख्या 1812/2025 दायर कर झूठे तथ्यों के आधार पर रास्ते को बंद कराने का प्रयास किया जा रहा है।ग्रामीणों के अनुसार, विवादित भूखंड संख्या 90/0.0200 हेक्टेयर एवं 92/0.0670 हेक्टेयर, जो राजस्व अभिलेख में नाली के रूप में दर्ज है, उसके दोनों ओर एक सार्वजनिक रास्ता है जिससे लगभग 30 घरों के लोगों का आना-जाना होता है। यह रास्ता वर्षों से ग्रामीणों की सुविधा का माध्यम बना हुआ है। नाली लगभग 10-12 फीट की है, जिस पर कासिंग की गई है।ग्रामीणों ने बताया कि याचिकाकर्ता रामनरायन यादव स्वयं भी विवादित भूमि गाटा संख्या 80/0.0570, जो देवस्थान (काली जी का मंदिर) के पास स्थित नवीन परती भूमि पर अवैध कब्जा किए हुए हैं। अब वे उसी भूमि से होकर जाने वाले सामूहिक रास्ते को भी बंद करना चाहते हैं।ग्राम प्रधान द्वारा ग्रामीणों की सुविधा हेतु खड़ंजा लगवाया गया था, जिससे सभी को आवागमन में सुविधा हो रही थी। ग्रामीणों का कहना है कि यही एकमात्र रास्ता है जिससे उनके बच्चे विद्यालय के लिए आने जाने व शादी-ब्याह जैसे कार्यों में भी आना जाना लगा रहता है।ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि इस सामूहिक रास्ते को सुरक्षित रखा जाए और अतिक्रमण के प्रयासों पर तत्काल रोक लगाई जाए।यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो वे आंदोलन को बाध्य होंगे। इस मौके पर श्री कांत रामरतन यादव,दुर्गावती देवी,अजय यादव,हरिराम यादव,अच्छेलाल यादव,विजयबहादुर यादव, अनीता यादव,ऊर्मिला देवी आदि ग्रामीण मौजूद रहे।
भाऊपुर के ग्रामीणों ने सार्वजनिक रास्ते को बचाने के लिए लगाई गुहार, अतिक्रमण का आरोप
अगस्त 08, 2025
0
Tags