इस मौके पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. गोरखनाथ पटेल ने कहा कि उमेश चंद्र एक समर्पित शिक्षक थे। उनका असमय जाना बेसिक परिवार के लिए अपूर्णीय क्षति है। माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय संरक्षक रमेश सिंह ने उमेश चंद्र को एक नेकदिल इंसान व कर्मठी शिक्षक बताते हुए उनको श्रद्धांजलि अर्पित किया।
जिलाध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक अमित सिंह ने दिवंगत आत्मा को याद करते हुए भावुक होते हुये कहा कि हमने न सिर्फ एक योग्य कर्मठी शिक्षक साथी खोया है, बल्कि निष्ठावान संघनिष्ठ सिपाही भी खो दिया। आप सदैव हर संघर्ष में हमारे साथ कंधा से कंधा मिलाकर चलते थे। कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री सतीश पाठक ने किया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य डा. जंग बहादुर सिंह, माध्यमिक शिक्षक संघ के मण्डलीय अध्यक्ष सुधाकर सिंह, जिलाध्यक्ष प्रमोद सिंह, टीएससिटी के अध्यक्ष अरविंद यादव, पीएसपीए के जिलाध्यक्ष सुधीर सिंह, सतीश सिंह, शैलेंद्र सिंह, संतोष राजभर, अर्चना सिंह, दिवाकर चौहान, डॉ अनुज सिंह, संतोष सिंह, दिनेश मौर्य, मृत्युंजय सिंह, सरोज सिंह, अतुल सिंह, विशाल सिंह, सुधाकर सिंह, रामसिंह राव, मुन्ना लाल यादव, स्वतंत्र कुमार, शशांक मिश्रा, देवेंद्र सिंह सहित तमाम शिक्षक उपस्थित रहे।