आमिर, देवल ब्यूरो ,जौनपुर। अखिल भारतीय खटिक विकास मंच की बैठक नई मण्डी शीतला चौकियां में छब्बू लाल की अध्यक्षता में हुई जहां पूर्व जिलाध्यक्ष सतीश सोनकर के निधन पर शोक व्यक्त किया गया। 2009 में इण्डियन जस्टिस पार्टी से चुनाव में लड़ रहे बहादुर सोनकर के हत्यारे इण्डियन जस्टिस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद उदितराज के जौनपुर आगमन पर मंच के नगर अध्यक्ष महेन्द्र प्रसाद सोनकर ने दुःख व्यक्त किया। वर्ष 2009 के बाद इण्डियन जस्टिस पार्टी के नेता उदितराज भाजपा में सम्मिलित होकर सांसद बने। इसके बाद पार्टी को विलय कर दिया जिसके बाद दूसरी बार टिकट न मिलने पर नाराज होकर कांग्रेस में चले गये। उदितराज का जब पूरी जमीन राजनीति खिसक गयी एवं सत्यानाश हो गया तो उनको राजनीति करने के लिये खटिक बिरादरी याद आने लगी। सिपाह रेलवे क्रासिंग के पास जहां बहादुर सोनकर को बबुल के पेड़ में लटकाकर हत्या किया गया था, उसी स्थान पर उदित राज खटिक भाइयों की बैठक में भाग लेने आ रहे हैं। समस्त स्वजातीय लोगों ने इनका विरोध जताते हुये कहा कि यदि पूर्व सांसद डा. उदितराज पहुंचे या जौनपुर किसी कोने पर सभा करेंगे तो हम स्वजातीय लोग खुलकर विरोध करेंगे। बैठक में छब्बू लाल, महेन्द्र प्रसाद, पप्पू, विजय कुमार, सुरेश चन्द्र, सुदर्शन, गुड्डू, रतन चन्द, विनोद, रंजीत, बरसातू, सुबास, रत्ती लाल, प्रदीप, सुरेश, सन्तोष, दिलीप सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
खटिक समाज के नाम पर राजनीति करने वाले डा. उदितराज का किया जायेगा विरोध?
अगस्त 06, 2025
0
Tags