कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर । पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन में जिलेभर में अपराधियों की गिरफ्तारी और अपराध पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान का असर लगातार देखने को मिल रहा है। मंगलवार को पुलिस और न्यायालय स्तर पर कई महत्वपूर्ण कार्रवाई की गई।थाना जलालपुर में पंजीकृत मुकदमा संख्या 44/2024 (धारा 366, 376, 313, 323, 328, 370, 504 आईपीसी व SC/ST एक्ट) में आरोपी सूर्यभान पुत्र राजाराम निवासी पेठिया तथा राजीव कुमार पुत्र रामधारी प्रजापति निवासी चिलवनियां को विशेष न्यायाधीश SC/ST एक्ट की अदालत ने दोषी करार देते हुए 10-10 वर्ष का सश्रम कारावास और 10-10 हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया। यह कार्रवाई “ऑपरेशन कन्विक्शन” के अंतर्गत प्रभावी पैरवी का परिणाम रही।थाना बसखारी पुलिस टीम ने दबिश देकर दो वारंटियों को गिरफ्तार किया। इनमें विपिन वर्मा पुत्र गिरजेश वर्मा निवासी एदिलपुर (एसटी नंबर 103/25, धारा 115(2)/352/351(3) BNS व SC/ST एक्ट) तथा बालमुकुंद पुत्र तीरथराज निवासी पटना मुबारकपुर (वाद संख्या 10481/18, धारा 352/434/506 भादवि) शामिल हैं। दोनों को न्यायालय भेजा गया।थाना बेवाना पुलिस ने वांछित वारंटी हौसिला यादव पुत्र भोला यादव निवासी सरैया सस्पना, उम्र 50 वर्ष, को गिरफ्तार किया। आरोपी पर मुकदमा संख्या 22/15 धारा 323/325/504/506/308 आईपीसी दर्ज है। उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।यातायात सेल की ओर से चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत मंगलवार को 38 वाहनों का चालान किया गया और 11 वाहनों से 6,000 रुपये शमन शुल्क वसूला गया। 1 अगस्त से अब तक 1409 चालान किए गए और 66 वाहनों से 60,100 रुपये शमन शुल्क वसूला गया है। नशे में वाहन चलाने वालों पर भी कार्रवाई करते हुए 4 चालकों पर 40,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया।पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अपराधियों और नियम तोड़ने वालों के खिलाफ यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।