देवगांव, आजमगढ़ । वादी मुकदमा शुभम कुमार कौशल पुत्र स्व0 खटाई लाल निवासी ग्राम घुरहुपत्ती थाना सिटी कोतवाली जनपद मिर्जापुर ने थाना देवगांव पर लिखित तहरीर दी कि दिनांक-19.08.2025 को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा वादी का बैग जिसमें कलेक्शन का करीब 38000 रुपया व दो मोबाइल Realme व एक कम्पनी का Tab Samsung को छिनकर भाग गये, के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 285/2025 धारा 304(2) बीएनएस बनाम 03 व्यक्ति नाम पता अज्ञात पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उ0नि0 गोपाल जी द्वारा संपादित किया गया। दिनांक 28.08.2025 को उ0नि0 गोपाल जी, उ0नि0 गिरिजेश यादव, उ0नि0 चित्रांशू मिश्रा, उ0नि0 विनय कुमार सिंह मय हमराह को सूचना मिली कि केराकत की तरफ से तीन बदमाश एक मोटर साइकिल से आ रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस डोमनपुर महावीर तिराहे पर पहुँचकर चेकिंग की गयी, चेकिंग के दौरान एक मोटर साइकिल से तीन व्यक्ति को रोक कर नाम पता पूछने पर अपना नाम रोहित कुमार पुत्र सुरेन्द्र कुमार निवासी ग्राम खटहरा पूरनपुर थाना केराकत जनपद जौनपुर, अभिषेक कुमार उर्फ बंटी पुत्र अवधेश कुमार निवासी ग्राम छितौना थाना केराकत जनपद जौनपुर व अमन कुमार पुत्र चन्द्रबहादुर निवासी ग्राम हुरहुरी थाना केराकत जनपद जौनपुर बताये। पूछताछ पर पकड़े गये व्यक्तियों ने बताया कि दिनाँक 19.08.2025 को समय करीब 11.00 दिन में डोमनपुर प्राइमरी स्कूल के पास दो व्यक्ति जो समूह का पैसा इकठ्ठा करते थे और हम लोगों के तरफ बराबर आना जाना रहता था। जिनकी हम लोग काफी दिनों से निगरानी कर रहे थे। उन दोनों व्यक्तियों को केराकत की तरफ जाते समय डोमनपुर में हम तीनों लोगों ने मोटरसाइकिल सवार दोनों व्यक्तियों के ओवरटेक करके रोक लिए तथा उन लोगों को तमंचा व चाकू दिखाकर बलपूर्वक उन लोगों के पास से 38000 रुपया 02 अदद मोबाइल व बैग में रखा टैबलेट लूट लिये थे। उपरोक्त तीनों अभियुक्तों को *स्थान-डोमनपुर महावीर तिराहे के पास से समय करीब 01.50 am पर पुलिस हिरासत* में लिया गया।