कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर शुरू हुए हर घर तिरंगा अभियान ने मंगलवार को अकबरपुर में ऐसा देशभक्ति का ज्वार बहाया कि गलियां-चौराहे तिरंगे के रंग में रंग उठे। नगर पालिका अध्यक्ष चंद्र प्रकाश वर्मा की अगुवाई में निकली भव्य बाइक रैली ने शहर को देशभक्ति के महासंग्राम में बदल दिया।सुबह फव्वारा तिराहा शहजादपुर से हरी झंडी के साथ रवाना हुई रैली चौक लोहिया मूर्ति, डॉ. गणेश कृष्ण जेटली इंटर कॉलेज, नई सड़क गांधी चौक, पुराना तहसील तिराहा होते हुए पटेल नगर की पटेल प्रतिमा पर समाप्त हुई। रास्ते भर भारत माता की जय और वंदे मातरम् के नारों से वातावरण गूंजता रहा, तो दूसरी ओर आम नागरिक घरों की छतों और दुकानों से तिरंगे लहराकर स्वागत करते दिखे।अधिशासी अधिकारी बीना सिंह ने अपील की कि सभी नगरवासी हर घर तिरंगा वेबसाइट पर जाकर तिरंगे के साथ अपनी सेल्फी अपलोड करें, सर्टिफिकेट डाउनलोड करें और वालंटियर बनकर इस ऐतिहासिक अभियान का हिस्सा बनें।रैली में अवर अभियंता जलकल शैलेंद्र सिंह, वरिष्ठ लिपिक अनूप सोनकर, लेखाकार ओंकार नाथ तिवारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक हृदयानंद यादव, अर्बन विशेषज्ञ रवि उपाध्याय, स्वच्छ भारत मिशन प्रभारी जसवंत सिंह यादव, स्वच्छता प्रभारी इसराइल और ओमप्रकाश सुमन समेत नगर पालिका के तमाम कर्मचारी, सभी वार्डों के सफाई नायक और नागरिकों का विशाल जनसमूह शामिल हुआ।अकबरपुर में आज तिरंगा सिर्फ लहराया नहीं… बल्कि हर दिल में उमंग, हर आंख में गर्व और हर कदम में आजादी का जोश भर गया!