देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। कलेक्ट्रेट सभागर में जिलाधिकारी बीएन सिंह की अध्यक्षता में पर्यटन व्यवसाय से जुड़े स्टेक होल्डरों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। आवसीय इकाईयों के सराय एक्ट पंजीयन की समीक्षा में सहायक पर्यटन अधिकारी ने बताया कि जनपद में 26 इकाईयां पंजीकृत हैं। 5 इकाईयां टूरिज्म पालसी में पंजीकृत है। पर्यटन निदेशालय के द्वारा निदेशक पर्यटन इको प्रखर मिश्र के निर्देश पर एआईआईएलएसजी संस्था के मिरजापुर मंण्डल के सर्वे जोनल सुपरवाइजर राकेश मौर्य के द्वारा सर्वे रिपोर्ट प्रस्तुत किया गया, जिसमें लगभग 50 इकाईयां नान रजिस्टर्ड पायी गयी, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा सहायक पर्यटन अधिकरी को सराय एक्तट में पजीयन करने का आदेश दिए। पर्यटन पालसी 2022 के अन्तर्गत सब्सिडी के लिए आहूत आफलाइन /आनलाइन बैठक की समीक्षा संयुक्त निदेशक पर्यटन प्रिती श्रीवास्तव लखनऊ और दिनेश कुमार संयुक्त निदेशक वाराणसी के साथ सब्सिडी वैल्यूवल अभिलाषा आनन्द जूमएप पर तथा चार्टटेड एक्काउन्टेड सरद श्रीवास्तव के साथ ज्योति इटरनेशनल के स्वामी पार्टनर मोहन तिवारी व अन्य के द्वारा प्रतिभाग किया गया। परीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा 6.25 करोड के प्रस्ताव में 3.25 करोड़ की अनुमन्यता पर सब्सिडी में 25 प्रतिशत के लिए 82 लाख के योग्य धनराशी दिये जाने पर नोडल अधिकारी पर्यटन पालिसी उ०प्र० लखनऊ के द्वारा भूमि के सत्यापन के अनुरोध पर जिलाधिकारी द्वारा भूमि का वास्तविक मालिकाना हक राजस्व विभाग से स्वीकृत मानचित्र का सत्यापन आरबीओ से कराने का आदेश सहायक पर्यटन अधिकारी को दिया गया। बैठक में पर्यटन पालिसी पर विस्तृत प्रस्तुति सहायक पर्यटन अधिकारी द्वारा दी गयी। निवेशकों के प्रश्न प्रहर में जिलाधिकारी के आदेश पर सहायक पर्यटन द्वारा पालिसी के नियमावली पर उत्तर दिशा निर्देश उपलब्ध कराया गया। इस मौके पर डीआर पैलेश दुद्धी के स्वामी मनोज जायसवाल, प्रबन्धक संजय कुमार, ज्योति इण्टरनेशनल के शेष तिवारी, अरून कुमार, अयोना के किरन सिंह, अर्थित के पंकज सिंह, सैनिक कैटिन ज्योति जंग सिंह, प्रभा गेस्ट के राजकुमार, एमए लान के अबुल हसन,
प्रेम के रमेश जायसवाल, देव अर्जन के संजय सिंह, माउट रिवेरा के डा आरके दूबे आदि मौजूद रहे।