देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। प्रकाश जीनियस पब्लिक इंग्लिश स्कूल की नई शाखा प्रकाश जीनियस किड्स स्कूल टैगोर नगर में श्रावण मास के अंतिम सोमवार को सावन महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों ने शिव जी की आरती उतार कर किया। इस विशेष आयोजन में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने भगवान शंकर और माता पार्वती का भेष-भूषा धारण कर श्रद्धा और भक्ति भाव से कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर अर्पित रावत ने भगवान शंकर, कृषिका ने माता पार्वती और आयुष ने नंदी जी के रूप में मंच पर नजर आए, जिन्होंने सभी का मन मोह लिया। बच्चों की प्रस्तुति ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया। यह आयोजन न सिर्फ सांस्कृतिक मूल्यों से बच्चों को जोड़ने का प्रयास था, बल्कि उनकी प्रतिभा और आत्मविश्वास को मंच भी प्रदान किया। विद्यालय के प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद जैन ने सभी बच्चों की भागीदारी की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं और श्रावण मास की पावन बधाई भी दी। इस अवसर पर संतोष कुमार पांडेय, साधना पांडेय, आभा पांडेय, पूनम, श्रद्धा मिश्रा, शिखा आदि मौजूद रहीं।