आमिर, देवल ब्यूरो ,बक्शा, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के सिंगुलपुर में श्रीकृष्णा भवन के लिये वैदिक मंत्रोच्चार और विधि-विधान के साथ भूमि पूजन सम्पन्न हुआ। अलीगंज–नौपेड़वा लिंक रोड पर स्थित उपरोक्त गांव में अम्बेडकर चौक के पास हुये श्रीकृष्णा भवन के भूमि पूजन के दौरान कृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन हुआ।
श्रीकृष्णा ग्लोबल फाउण्डेशन के अध्यक्ष कमलेश यादव ने बताया कि श्रीकृष्णा भवन में आर्थिक रूप से कमजोर तबके के विद्यार्थियों के लिये निःशुल्क आवास, डिजिटल लाइब्रेरी, ऑनलाइन क्लास, काउंसलिंग सेंटर, मीटिंग हॉल, गेस्ट रूम, मेडिकल कैम्प जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। भवन का निर्माण शिक्षा और सामाजिक विकास की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा। श्रीकृष्णा भवन के भूमि पूजन डॉ. पारसनाथ यादव, पूर्व सीएमओ डॉ. हरिचरण सिंह, डॉ. हरिनाथ यादव, अध्यक्ष कमलेश यादव, राजन यादव द्वारा हुआ। इस मौके डॉ. पारसनाथ यादव ने कहा कि शिक्षा ही समाज की सबसे बड़ी पूंजी है। यदि हम अपने गरीब और मेधावी बच्चों को अवसर देंगे तो वे न केवल अपने परिवार, बल्कि पूरे समाज और देश का नाम रोशन करेंगे। यह छात्रावास उनके सपनों को साकार करने की दिशा में हमारा एक प्रयास है।इस अवसर पर राकेश यादव, चतुर्भुज यादव, संजय यादव, अखिलेन्द्र यादव, उमाराज, रमेश यादव, धर्मेन्द्र यादव, अनिलदीप चौधरी, विशाल, सियाराम यादव, राजमणि यादव, कन्हैया, प्रेम प्रकाश, डॉ. विनोद सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
इस दौरान बिरहा गायन का विशेष आयोजन हुआ जहां जौनपुर के प्रसिद्ध बिरहा गायक कलाकार हीरा लाल यादव और आजमगढ़ के शिंतल सरोज ने श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं और महिमा का ऐसा भावपूर्ण चित्रण किया कि उपस्तित लोग मंत्र—मुग्ध हो उठे। गायन के दौरान कई क्षण ऐसे आये जब कृष्ण के प्रेम और वियोग को स्वर देते हुए कलाकारों की आंखें नम हो गईं और पूरा पंडाल जय कन्हैया लाल के जयकारों से गूंज उठा।