भारत ने सोमवार को बांग्लादेश से सभी भूमि मार्गों के माध्यम से कुछ जूट उत्पादों और रस्सियों के आयात पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है। यह कदम दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण संबंधों के बीच उठाया गया है।
हालांकि, विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) की एक अधिसूचना के अनुसार, इन आयातों को न्हावा शेवा बंदरगाह के माध्यम से अनुमति दी गई है। इसमें कहा गया है कि भारत-बांग्लादेश सीमा पर स्थित किसी भी भूमि बंदरगाह से बांग्लादेश से आयात की अनुमति नहीं होगी।
ये सामान प्रतिबंधित लिस्ट में
इस सूची में जूट या अन्य वस्त्र बास्ट फाइबर के ब्लीच और अनब्लीच बुने हुए कपड़े, जूट की सुतली, डोरी, रस्सी; और जूट के बोरे और थैले आदि उत्पाद शामिल हैं। इससे पहले 27 जून को, भारत ने बांग्लादेश से सभी भूमि मार्गों से कई जूट उत्पादों और बुने हुए कपड़ों के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया था।
हालांकि, ये आयात केवल महाराष्ट्र के न्हावा शेवा बंदरगाह के माध्यम से ही अनुमति हैं। अप्रैल और मई में भी भारत ने बांग्लादेश से आयात पर इसी तरह के प्रतिबंधों की घोषणा की थी।