शिवांश, देवल, ब्यूरो, गाज़ीपुर।अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 08.08.2025 को उ0नि0 श्री सुमित बालियान चौकी प्रभारी महराजगंज थाना कोतवाली मय हमराह द्वारा महाराजगंज हाइवे के पास चेकिंग के दौरान मुखबिरी सूचना के आधार पर अभियुक्त 1. संदीप पुत्र काशी यादव निवासी पिपरही थाना नंदगंज गाजीपुर व हाल पता ग्राम बबेडी थाना कोतवाली गाजीपुर उम्र करीब 21 वर्ष 2. संदीप यादव पुत्र राजेश यादव निवासी बबेडी थाना कोतवाली गाजीपुर उम्र करीब 21 वर्ष को गिरफ्तार किया गया जिनके पास से दिनांक 30.08.2024 को ग्राम सकरताली ग्राम पंचायत भवन से चोरी किया हुआ एक अदद CPU, एक अदद DESKTOP, एक अदद UPS, एक अदद KEYBOARD व एक अदद DESHCAM बरामद किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 599/2025 धारा 317(2),305(ए) बीएनएस पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार किये गये अभियुक्तगणों के विरूद्ध नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
ग्राम पंचायत भवन से कंप्यूटर चोरी करने वाले दो चोर गिरफ्तार, अन्य सामान बरामद
अगस्त 08, 2025
0
Tags