देवल संवादाता,वाराणसी। बीएचयू के नव नियुक्त कुलपति प्रो. अजीत कुमार चतुर्वेदी ने डीन-निदेशक और अधिकारियों संग बैठक में कहा कि प्राथमिकता और तत्परता से सभी चुनौतियों और समस्याओं को खत्म करेंगे। समाधान के लिए उन्होंने सभी सदस्यों से सुझाव भी मांगा और कहा कि टीम भावना के साथ समस्याओं को निपटाएं। इससे हमारे समग्र प्रदर्शन में ज्यादा सुधार हो सकेगा।
बुधवार को प्रो. चतुर्वेदी ने संस्थानों के 30 से ज्यादा प्रोफेसरों निदेशकों, संकाय प्रमुखों और मुख्य पदाधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता की। कुलपति ने अनुसंधान एवं विकास, नवाचार, सहयोग, छात्र कल्याण, शिक्षक चयन, विश्वविद्यालय की रैंकिंग सहित कई विषयों पर भी संवाद किया। निदेशकों और डीन ने चुनौतियों को गिनाया।
आशा और सकारात्मकता का भाव पैदा करें अधिकारी
कुलपति ने कहा कि प्रमुख पदों पर कार्यरत और नेतृत्व की भूमिका में शामिल अधिकारियों की जिम्मेदारी है कि वे अपनी टीम के अन्य सदस्यों में आशा और सकारात्मकता का भाव को पैदा करें। हम सब पर महामना की विरासत को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी है। हम यह जिम्मेदारी तभी निभा सकते हैं, जब अपनी सर्वोत्तम क्षमता से संस्था की सेवा करें। सभी इकाइयों को एक-दूसरे का सहयोग और मार्गदर्शन करना होगा। साझा लक्ष्यों को प्राप्तु करना है।