कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव के समापन समारोह की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को लोहिया भवन में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ सदस्य विधान परिषद हरिओम पाण्डेय और मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया।डॉ. ए.के. पब्लिक स्कूल, बी.एन. इंटर कॉलेज अकबरपुर, एन.के.बी. पी.जी. कॉलेज अकबरपुर, मां ब्रह्मा देवी रमाशंकर इंटर कॉलेज सहित जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत और लोकनृत्य प्रस्तुत कर माहौल को देशभक्ति की भावना से सराबोर कर दिया। वहीं संस्कृति विभाग के कलाकार सचिन गिरि ने राष्ट्रभक्ति गीतों से कार्यक्रम में विशेष रंग भर दिया। संचालन सहायक अध्यापिका डॉ. प्रियंका तिवारी ने किया।अपने संबोधन में हरिओम पाण्डेय ने काकोरी ट्रेन एक्शन के वीर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि उनका अदम्य साहस और बलिदान स्वतंत्रता संग्राम की गौरवगाथा है, जिसे देश हमेशा याद रखेगा। मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला ने इस महोत्सव को राष्ट्रभक्ति की भावना को प्रबल करने का एक अवसर बताते हुए इसके महत्व पर प्रकाश डाला।इस मौके पर परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला विकास अधिकारी, डीसी एनआरएलएम सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।