आमिर, देवल ब्यूरो ,सिकरारा, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के अजोशी गांव स्थित पवन महावीर धाम पर बुढ़वा मंगल को सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। जय बजरंगी, जय हनुमान, संकट मोचन कृपा निधान आदि जयकारे से परिसर गुंजायमान रहा। धाम के पुजारी अरविंद मिश्र, आकाश मिश्र व शुभम मिश्र की देख—रेख में भोर में 4 बजे गर्भगृह में हनुमान जी का भव्य श्रृंगार किया गया। इसके बाद श्रद्धालुओं के लिये मंदिर का पट खोल दिया गया। कतारबद्ध श्रद्धालु अपने इष्ट का दर्शन—पूजन कर मन्नते मांगते रहे। पूरा धाम जयकारों से गूंजता रहा। सुरक्षा व्यवस्था में सिकरारा थानाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह के नेतृत्व में थाने की पुलिस व महिला कांस्टेबल व पीएसी बल मन्दिर परिसर व मेला क्षेत्र में चक्रमण करता नजर आया। महिलाओं ने मनौती के लिये कढ़ाही चढ़ायी। श्रद्धालुओं ने सुन्दर काण्ड, हनुमान चालीसा, हनुमानाष्टक, हनुमान बाहुक, बजरंग बाण का पाठ करके हवन पूजन किया। इस मौके पर लगे विशाल मेले में लोगों ने जमकर खरीददारी की जबकि बच्चों ने झूले का लुत्फ उठाया।