आमिर, देवल ब्यूरो ,जौनपुर। बुढ़वा मंगलवार पर श्री मां शारदा शक्तिपीठ मैहर मंदिर परिसर में विशेष धार्मिक आयोजन हुआ। प्रातःकाल से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मंदिर में उमड़ पड़ी। भक्तगण दूर-दराज से पहुंचकर जय श्रीराम के जयकारों के साथ हनुमान जी के दर्शन व पूजन के लिये मंदिर प्रांगण में एकत्रित हुये।
हनुमान जी का भव्य श्रृंगार करके विशेष पूजन एवं आरती सम्पन्न की गयी। उन्हें सिंदूर, चमेली का तेल, जनेऊ, लाल वस्त्र, तुलसी पत्र की माला व पुष्प अर्पित किए गए। इस दौरान मंदिर परिसर में विशेष हवन, भजन-कीर्तन और पूजा-अर्चना का आयोजन हुआ।
स्थानीय महिलाओं ने सुंदर कांड व मंगल पाठ का भावपूर्ण पाठ किया जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया। श्रद्धालुओं ने माता शारदा से सुख-समृद्धि, उत्तम स्वास्थ्य और पारिवारिक शांति की कामना किया। मंदिर ट्रस्ट की ओर से सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण के लिये विशेष प्रबंध किये गये थे। जय श्रीराम के जयकारों के साथ भक्तों का उत्साह देखते ही बनता था।