सरायमीर , आजमगढ़। दिनांक- 24.07.2025 को वादी मो0 कलीम पुत्र युसुफ अली ग्राम अहेर थाना तिरवा जनपद कन्नौज द्वारा प्रा0पत्र0 दिया गया कि मेरे साथ युनिस अली पुत्र युसुफ अली निवासी उपरोक्त है । दिनाँक 23/07/2025 को सुबह करीब 8 बजे जब हम दोनों भाई अपने किराये के मकान से फेरी करने चले गए । मेरा किराये का घर स्टेट बैंक के बगल में कस्बा सरायमीर आजमगढ़ में है । जिसमें से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरे कमरे का ताला तोड़कर मेरा तीस हजार रूपया और मेरे भाई युनिस अली का 15000 हजार रुपया लेकर चला गया । यह पैसा हम दोनों भाई फेरी करके इकट्टा किये थे । जब हम दोनों भाई फेरी करके वापस कमरे में आये तो कमरे का ताला टुटा था सामान इधर उधर विखरे थे और रूपया वहाँ से गायब था । वादी मुकदमा के दिये तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 346/2025 धारा 305/331(4) बीएनएस बनाम अज्ञात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया तथा आज विवेचना के क्रम प्रकाश में अभियुक्त उपरोक्त को गिफ्तार कर चालान मा0न्यायालय किया गया। दिनांक 18.08.2025 को व0उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार मय हमराह द्वाहरा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त 1. एहतेशाम उर्फ सोनू पुत्र अब्बल साकिन चकिया इब्राहिमपुर थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 27 वर्ष पेडरा नहक के पास से 500 रुपयें को समय करीब 09.30 बजे हिरासत पुलिस लिया गया।