वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के युवा पेसर जेडन सील्स ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने तीसरे और आखिरी वनडे मैच में 18 रन देकर 6 विकेट लिए और वेस्टइंडीज की जीत में अहम योगदान दिया।
तीसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को 202 रन के बड़े अंतर से मात दी और तीन मैचों की वनडे सीरीज को अपने नाम किया।
इस मैच के रियल हीरो कप्तान शाई होप और जेडन सील्स रहे। जेडन ने सिर्फ पाकिस्तान के बैटिंग लाइन-अप को तोड़ने का ही काम नहीं किया, बल्कि इस दौरान एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।
WI vs PAK: Jayden Seales ने 6 विकेट लेकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड दरअसल, वेस्टइंडीज के लिए जेडन सील्स (Jayden Seales) ने 6 विकेट लिए, जो किसी भी गेंदबाज का वनडे इंटरनेशनल में पाकिस्तान के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। इस पेसर ने पाकिस्तान की टीम को तीसरे वनडे में शुरुआत से ही झटके दिए।