हाल के दिनों में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को डेड इकोनॉमी करार दिया था। ट्रंप की इस टिप्पणी के बाद देश में सियासी हलचल बढ़ गई थी। विपक्ष ने इस मुद्दे पर सरकार को घेरना शुरू कर दिया। हालांकि, कांग्रेस सांसद ने इससे इतर कहा कि भारत डेड इकोनॉमी नहीं है।
इस बीच एक बार फिर से कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने ट्रंप की टिप्पणी पर अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने कहा कि जब कुछ सबसे बड़ी शक्तियों की सक्रिय भागीदारी से युद्ध लड़े जा रहे हैं और जिन लोगों से विश्व व्यवस्था को कायम रखने की अपेक्षा की जाती है, वे अव्यवस्था को बढ़ावा देने में योगदान दे रहे हैं। इस स्थिति में भारत को अपने राष्ट्रीय हितों के बार में बहुत स्पष्ट होने की आवश्यकता है।