कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।जलालपुर थाना अन्तर्गत ग्राम मियां (ब्राह्मण पट्टी) निवासी दिलीप कुमार शुक्ला के घर में बीती रात चोरों ने घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर अन्दर घुसे और लाखों रुपए के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर फरार हो गए चोर घर में लगे सीसीटीवी कैमरे एवं डीवीआर भी चुरा ले गए । पीड़ित रात में घर की छत पर परिवार सहित सो रहे थे और सुबह उठने पर जब जानकारी हुई तो उनके पांव के नीचे से जमीन खिसक गई। पीड़ित ने इस बात की शिकायत थाना जलालपुर को दिया है पुलिस मामले की जॉच कर रही है। पीड़ित दिलीप कुमार शुक्ला ने अपने शिकायती पत्र में लाखों रुपए के सोने चांदी के आभूषण एवं नकदी के साथ घर में लगे सीसीटीवी कैमरे एवं डीवीआर को चोरों द्वार चुरा ले जाने की सूचना थानाध्यक्ष को दिया है पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी हुई है।