दिनांक 13.08.2025 को वादी मुकदमा जयचन्द पुत्र लालू निवासी ग्राम खुझिया थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ द्वारा सूचना दिया गया कि दिनांक 11/12.08.2025 की रात्रि मे वादी मुकदमा की वाहन पीकप घर के सामने खड़ी थी कि रात्रि मे ही किसी अज्ञात चोर द्वारा पीकप वाहन की बैट्री चोरी कर ली गयी जिसके सम्बन्ध मे थाना मुबारकपुर पर मु0अ0सं0 359/2025 धारा 303(2) BNS बनाम अज्ञात चोर पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना उ0नि0 प्रमोद कुमार यादव चौकी प्रभारी लोहरा द्वारा सम्पादित की जा रही है। विवेचना के क्रम मे अभियोग का अनावरण करते हुए अभियुक्त सद्दाम पुत्र समसुद्दीन खान निवासी ग्राम पठान टोली, रामलीला मैदान थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ उम्र 29 वर्ष का नाम प्रकाश मे आया एवं चोरी की माल की बरामदगी की गयी।
2*दिनांक 02.05.2025* को थाना कोतवाली जनपद आजमगढ पर वादी मुकदमा श्री राजन गौड़ पुत्र स्व0 घनश्याम गौड़ निवासी ग्राम कुन्डीगढ़ थाना कोतवाली जनपद आजमगढ द्वारा सूचना दी गयी कि दिनांक वादी मुकदमा का परिवार रिश्तेदारी मे गये हुए थे कि घर से अज्ञात चोर द्वारा मंगलसूत्र, दो पायल, पावजेब, पांगटीका, नथूनी, झूमका झाला, दो अंगूठी और 48,000/- नकदी रूपया चोरी हो जाने के सम्बन्ध मे थाना कोतवाली जनपद आजमगढ पर मु0अ0सं0 207/2025 धारा 305 बीएनएस पंजीकृत है जिसकी विवेचना उ0नि0 राज नरायन पाण्डेय द्वारा की गई । दिनांक 14.08.2025 को प्रभारी निरीक्षक मुबारकपुर शशि मौलि पाण्डेय के निर्देशन मे उ0नि0 प्रमोद कुमार यादव मय हमराह द्वारा चेकिंग के दौरान शाहगढ़ से मुबारकपुर की तरफ जाने वाले मार्ग पर ग्राम जमुड़ी से एक नफर अभियुक्त सद्दाम पुत्र समसुद्दीन खान निवासी ग्राम पठान टोली, रामलीला मैदान थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ उम्र 29 वर्ष को पकड़ लिया गया जिसके कब्जे से एक्साइड कम्पनी की बैटरी, दो जोड़ी पायल सफेद धातु व एक अदद तमंचा .315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर की बरामदगी की गयी। अभियुक्त को कारण गिरफ्तारी बताते हुए समय करीब 22.43 बजे हिरासत पुलिस मे लिया गया।