देवल संवाददाता, मऊ। इस समय पूरी दुनिया में 828 मिलियन लोग डायबिटीज रोग से पीड़ित हैं। भारत में दस करोड़ से अधिक डायबिटीज से तथा साढ़े तेरह करोड़ से अधिक प्री-डायबिटीक लोग हैं।अनुवांशिकी, मोटापा,अनियमित जीवनशैली के कारण यह रोग बहुत तेजी से फैलता जा रहा है।औद्योगिकरण तथा शहरीकरण के कारण जीवनशैली में व्यापक बदलाव आया है। एक अनुमान के मुताबिक वर्ष 2050 तक भारत में 130 लोग डायबिटीज से प्रभावित हो जाएंगे। महामारी का रुप ले रही इस बीमारी के लिए जागरुकता, अनुशासित जीवन शैली,योग, व्यायाम,संतुलित आहार के माध्यम से नियंत्रित किया जा सकता है। प्रसिद्व चिकित्सक डॉ संजय सिंह ने बुधवार को नगरपालिका में शारदा नारायण हास्पिटल के तत्वावधान में आयोजित मेगा निःशुल्क चिकित्सा शिविर में यह बातें बताई।मेडिकल डायरेक्टर, सेमी यूपी चेप्टर अध्यक्ष डॉ सुजीत सिंह ने सीपीआर प्रशिक्षण देते हुए आकस्मिक जीवन रक्षा के सरल उपायों पर विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि आरंभिक जानकारी होने पर चिकित्सालय आने से पूर्व ही मरीज को सीपीआर के माध्यम से जान बचाई जा सकती है। शिविर में सभी सदस्यों व कर्मचारियों की डायबिटीज न्यूरोपैथी,शुगर,ब्लड प्रेशर,लंग्स की जांचकर उन्हें दवाएं प्रदान की गईं। नगरपालिका अध्यक्ष अरशद जमाल ने शारदा नारायण हास्पिटल के प्रयास की सराहना करते हुए सभी आगंतुकों का आभार जताया।