देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। हिंडाल्को रेनुसागर के ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित आदर्श परिवार कल्याण केंद्र बैरपान में विश्व स्तनपान दिवस पर हेल्दी बेबी शो का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाओं एवं बच्चों ने सहभागिता की।
ग्रामीण विकास विभाग के प्रभारी संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि यह कार्यक्रम महिलाओं को बच्चों के स्वास्थ्य स्वच्छता व टीकाकरण के प्रति जागरूक करना है। सबसे पहले सभी बच्चों का परिक्षण स्वास्थ्य, बजन, लम्बाई टीकाकरण व स्वच्छता की जाँच की गयी। इस अवसर पर डा सविता ने माताओं को स्तनपान के महत्व के बारे में बताया कि स्तनपान बच्चों के लिए एक प्राकृतिक अमूल्य उपहार है, प्रसव के बाद निकलने वाला गाढ़ा पीला दूध बच्चों के लिए अमृत के समान है। स्तनपान से बच्चे की रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है और मानसिक एवं शारीरिक विकास में सहायक सिद्ध होता है। इतना ही नहीं मां एवं बच्चे के बीच गहरा भावनात्मक संबंध बनना। हेल्दी बेबी शो में 1 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों ने भाग लिया, जिनका मूल्यांकन उनके वजन, स्वास्थ्य स्थिति. साफ-सफाई तथा सामान्य विकास के आधार पर किया गया। प्रथम, द्वितीय तृतीय विजेता बच्चों को पुरस्कार प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम में आदर्श परिवार कल्याण केंद्र के स्वास्थ्य कर्मियों के साथ ही ग्रामीण विकास विभाग के प्रतिनिधि, स्थानीय महिलाएं उपस्थित रहीं। सभी ने इस पहल की सराहना की और इस तरह के आयोजनों को नियमित रूप से आयोजित किए जाने की आवश्यकता बताई। इस कार्यक्रम में 22 बच्चों ने भाग लिया। पुरस्कार पाकर बच्चों व माताओं के चेहरे पर अपार हर्ष था तथा ग्रामीणों ने भी इस कार्यक्रम की सरहना की। कार्यक्रम का संचालन ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी राजनाथ यादव द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सुनीता शर्मा, मुन्ना अलेक्जेंडर, अजय यादव, देव मुरार व ललिता देवी का सहयोग सरहनीय रहा।