देवल संवाददाता, इन्दारा। रेलवे स्टेशन इंदारा पर मोटर जल जाने के चलते स्टेशन परिसर तथा कर्मचारी आवास में पानी की आपूर्ति तीन दिनों से ठप है। इससे यात्रियों को समस्या हो रही है। स्टेशन पर आए यात्री विवश होकर लोग पानी की बोतलें खरीदकर अपनी प्यास बुझा रहे हैं।जानकारी मिलने पर रविवार को टेक्नीशियन मोटर पंप का मरम्मत करने में लगे थे। बताया जा रहा है कि तीन दिनों से साढ़े बारह हासपावर का मोटर पंप जल गया, जिससे पानी आपूर्ति ठप है। स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को पानी की समस्या हो गई है। तीन दिन पहले मोटर जल जाने के कारण रेलवे आवास व स्टेशन पर पानी नहीं आ पा रहा है। स्टेशन के नलें सुख गया है। वही आने जाने वाले यात्री जहां प्यास से तड़प रहे और रुपये खर्च कर पानी बोतल खरीदने को मजबूर हो रहे तो वहीं रेलवे कर्मचारियों को पेयजल के अलावा रोजमर्रा के काम के लिए परेशान होना पड़ रहा है। रेलवे कर्मियों ने बताया कि पानी न आने से नहाने कपड़े धोने व पीने के लिए पानी की किल्लत हो गई है। टेक्नीशियनों ने बताया कि साढ़े बारह हासपावर का मोटर जल गया है नया मोटर पंप लाकर लगाया जा रहा है। जल्द ही पानी सप्लाई चालू कर दिया जाएगा। इस बाबत स्टेशन अधीक्षक प्रभारी संजीव कुमार सिंह ने बताया कि तीन दिनों से मोटर जल गया था लेकिन रविवार को नया मोटर लाकर टेक्नीशियन मोटर पंप लगाने में लगे हुए हैं कोशिश है कि जल्द ही समस्या को दूर कराया जाएगा।