जीयनपुर , आजमगढ़। अमरनाथ सिंह पुत्र स्व0 राजकरन सिंह निवासी अमुवारी नरायनपुर थाना जीयनपुर आजमगढ़ के मो0नं0 75xxxxxxxx पर साईबर फ्राडर द्वारा अपने मो0नं0 99xxxxxxxx से काल करके स्वयं को वादी का भतीजा बताते हुए अपने खाते में 18,000 रूपये मंगा लिया गया। जब आवेदक को पता चला की उसकी साथ साइबर फ्राड़ हुआ है तत्तपश्चात आवेदक अमरनाथ सिंह के भतीजे अभिषेक सिंह द्वारा साईबर हेल्पलाईन नं0 1930 पर काल कर शिकायत दर्ज कराया गया शिकायत की जाँच क0आ0 शहादत अंसारी द्वारा किया गया । श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय आजमगढ़ द्वारा चलाये जा रहे साइबर फ्राड सम्बन्धित प्रकरण में साइबर फ्राड हुये पैसे को आवेदक को वापस दिलाने के क्रम में क0आ0 शहादत अंसारी द्वारा आवेदक अमरनाथ सिंह पुत्र स्व0 राजकरन सिंह निवासी अमुवारी नरायनपुर थाना जीयनपुर आजमगढ़ का फ्राड हुए 18000/- रूपया में आज दिनांक 06.08.2025 को 7000/- रूपया आवेदक के खाते मे बरामद कराया गया ।