आमिर, देवल ब्यूरो ,जौनपुर। यातायात विभाग द्वारा शहरी क्षेत्र में जाम की स्थिति को बहाल करने के लिये चलाये जा रहे मुहिम के दौरान बिना नम्बर व नम्बर प्लेट के साथ जिसके कागजात पूरे नहीं हैं, ऐसे सभी ई—रिक्शा को सीज किया जा रहा है। इस बाबत पूछे जाने पर यातायात निरीक्षक सुशील मिश्रा ने बताया कि नगर के लगभग सभी चौराहों पर ई—रिक्शा द्वारा जाम लगाया जाता है जबकि जाम की स्थिति से निपटने के लिये रूट निश्चित किया गया। रूट नम्बर लगाये गये हैं, फिर भी ये सभी नगर में घुस करके जाम लगाते हैं। श्री मिश्र ने आगे बताया कि जनपद में जितने भी ई—रिक्शा के डीलर हैं, उन्हें भी सचेत करते हुये नोटिस जारी किया जा रहा है कि थोड़े पैसे लेकर किस्त पर ई—रिक्शा दे दे रहे हैं। ई—रिक्शा चालक बिना रजिस्ट्रेशन के वाहन चला रहे हैं, इसलिये जितने भी ई—रिक्शा वाहन बेचे जायं, उनका रजिस्ट्रेशन कराकर नम्बर प्लेट सम्भागीय परिवहन विभाग से लेकर जल्द से जल्द दें। इसके लिये यातायात विभाग भी सम्भागीय कार्यालय को पत्र जारी किया जा रहा है। श्री मिश्र ने बताया कि शुक्रवार को चलाये गये अभियान में जय नारायण, हरेंद्र सिंह सहित कई आरक्षी शामिल रहे।