सरायमीर, आजमगढ़। दिनांक 31.07.2025 को आवेदक आशीष कुमार पुत्र निरंजन निवासी ग्राम धंगवल थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ द्वारा गलती से दूसरे के खाते में 35,000 रू0 ट्रांसफर कर दिया । गलती का अहसास होने पर आवेदक द्वारा तुरन्त साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत सं0 331072500xxxxxx दर्ज करा दी गयी ।
उक्त शिकायत पर साईबर हेल्पडेस्क कम्प्यूटर आपरेटर सौरभ थाना सरायमीर आजमगढ़ द्वारा विपक्षी से वार्ता कर आवेदक के कुल 35,000 रूपये दिनांक 08.08.2025 को वापस करा दिया गया ।