सर्वप्रथम *सेनानायक श्री सुशील कुमार शुक्ला, उपसेनानायक श्री अशोक कुमार, सहायक सेनानायक श्रीमती श्वेता आशुतोष ओझा, शिविरपाल श्री अमरनाथ यादव,सूबेदार मेजर श्री बीजेंद्र सिंह एवं टीम मैनेजर व टीमों* द्वारा मुख्य अतिथि महोदय का भव्य स्वागत हुआ। तत्पश्चात पीएसी अंतर वाहिनी के विभिन्न _'टीम मैनेजर्स'_ से *मुख्य अतिथि* द्वारा परिचय प्राप्त किया गया। समस्त टीमों को ग्राउण्ड से _'मार्च पास्ट'_ की कार्यवाही पीएसी बैण्ड की मधुर धुन पर सभी टीमों द्वारा उत्कृष्ट _'टर्नआउट'_ के साथ संपन्न हुई। टीमों के 'मार्च पास्ट' द्वारा दिये गये अभिवादन को *मुख्य अतिथि महोदय* द्वारा सलामी मंच से स्वीकार किया गया, तथा महोदय द्वारा प्रतियोगिता के शुभारंभ की घोषणा की गयी। खिलाड़ियों द्वारा मलखम्भ पर चढ़ कर तीर कमान सहित कई आसन व सामूहिक रूप से कमल,बटरफ्लाई,भारत माता की जय सहित कई तरह के प्रदर्शन किया गया। इस प्रतियोगिता का समापन दिनांक 21.08.2025 को होगा।
प्रतियोगिता के दौरान *सेनानायक श्री सुशील कुमार शुक्ला, उपसेनानायक श्री अशोक कुमार, सहायक सेनानायक श्रीमती श्वेता आशुतोष ओझा, शिविरपाल अमरनाथ यादव,खेल संचालक पीसी धीरेन्द्र बहादुर सिंह,सूबेदार मेजर/मार्शल पीसी बीजेंद्र सिंह, सहायक शिविरपाल सुंदर* व वाहिनी के अन्य अधिकारी/ कर्मचारीगण एवम् बड़ी संख्या में खेल प्रेमी व आमंत्रित अतिथिगण उपस्थित रहे।