देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। बगैर छुट्टी लिए ड्यूटी समय में न्यायालय में उपस्थित होकर अपने मुकदमें की पैरवी करने वाले अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग खंड-2 के लिपिक कुंवर शैलेन्द्र सिंह पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगाया जा रहा है। इस विभाग में वर्षों से जमे लिपिक कुंवर शैलेन्द्र सिंह के खिलाफ एक महिला कर्मी ने 13 अक्टूबर 2014 को मोबाइल पर अश्लील वीडियो भेजने व मना करने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। बहुजन समाज पार्टी के पूर्व चीफ सेक्टर इंचार्ज ने मुख्यमंत्री सहित विभाग के उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र भेजकर जांच की मांग की है।
आरोपों पर गौर करें तो अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग खंड-2 में दशकों से तैनात लिपिक कुंवर शैलेन्द्र सिंह पर 13 अक्टूबर 2014 को एक महिला कर्मी ने मोबाइल पर अश्लील वीडियो भेजने व मना करने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए सदर कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपा था। तहरीर के आधार पर पुलिस ने लिपिक कुंवर शैलेन्द्र सिंह के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच के बाद आरोप पत्र न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किया। आरोपी कुंवर शैलेन्द्र सिंह ने बगैर छुट्टी लिए अपने ड्यूटी समय में मुकदमें की पैरवी के लिए न्यायालय में 27 नवंबर 2017, 13 फरवरी 2018, 28 अप्रैल 2018, 1 फरवरी 2019, 20 जून 2019, 16 अगस्त 2019, 5 नवंबर 2019, 22 नवंबर 2021, 4 जनवरी 2023, 12 जून 2023, 18 मार्च 2025 को उपस्थित होकर हस्ताक्षर बनाएं। इनके द्वारा न्यायालय में उपस्थित वाले दिन का भी पूरा वेतन लिया गया है। क्योंकि लिपिक कुंवर शैलेन्द्र सिंह उसी पटल पर कार्य करते हैं। उधर लगाए जा रहे आरोपों
के बावत लिपिक कुंवर शैलेन्द्र सिंह से संपर्क कर उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया, लेकिन वे मौजूद नहीं मिले। लिहाजा उनका पक्ष नहीं लिया जा सका।