देवल संवादाता,वाराणसी। वाराणसी शहर के 18 वार्डों में सीवर और पेयजल की नई पाइपलाइन बिछाने की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) शासन को भेजने में बड़ी लापरवाही सामने आई है। यह डीपीआर जून में ही शासन के पास भेजी जानी थी लेकिन ऐसा नहीं हो सका। नतीजा है कि जर्जर लाइनों से ही पेयजल की आपूर्ति होती रहेगी। इससे लीकेज और कम प्रेशर से पानी आपूर्ति की समस्या बनी रहेगी। साथ ही गंदे पानी की आपूर्ति भी होती रहेगी। इससे करीब चार लाख की आबादी प्रभावित होगी। स्वच्छता रैंकिंग पर भी असर पड़ेगा।
इस मामले का संज्ञान मंगलवार को मेयर अशोक कुमार तिवारी ने लिया और कड़ी नाराजगी जताई। मेयर ने जल निगम के अधिकारियों से कहा कि 23 सितंबर तक डीपीआर हर हाल में शासन को भेजी जाए। यह काम शासन की प्राथमिकता में है। मेयर ने मणिकर्णिका घाट और नमो घाट पर सीवेज पंपिंग स्टेशन को पूरी क्षमता से चलाने को कहा ताकि घाट क्षेत्र में सीवर ओवरफ्लो की समस्या न रहे।
मेयर अशोक कुमार तिवारी और नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने मंगलवार को स्मार्ट सिटी के सभागार में नगर निगम की विकास परियोजनाओं की समीक्षा की है। मेयर ने कहा कि स्वच्छता अभियान को और प्रभावी बनाया जाएगा। एक सितंबर से ही मेयर और नगर आयुक्त वार्डों में जाएंगे। घर-घर जाकर सूखे और गीले कूड़े को अलग-अलग रखने की सीख देंगे।एक सितंबर से ही तीन समय सफाई करने वाले कर्मचारियों की उपस्थिति जांची जाएगी। इससे स्वच्छता रैंकिंग बेहतर होगी। वाराणसी को स्वच्छता सर्वेक्षण में शीर्ष स्थान दिलाने के लिए ये कदम महत्वपूर्ण हैं।
277 करोड़ से रामनगर और 36.45 करोड़ से सूजाबाद में डाली जाएगी पेयजल-सीवरलाइन
मेयर ने नव विस्तारित क्षेत्रों में नागरिकों के लिए सुलभ पेयजल और सीवरेज व्यवस्था की प्राथमिकता की जानकारी भी ली। जल निगम की तरफ से बताया गया कि रामनगर क्षेत्र में वाटर सप्लाई लाइन और सीवरेज की डीपीआर तैयार कर शासन को भेजी जाएगी। शासन ने धनराशि अवमुक्त कर दी है। रामनगर क्षेत्र में 94.44 करोड़ की लागत से 93 किमी पेयजल की लाइन बिछाई जाएगी। 182 करोड़ की लागत से 80 किमी सीवर लाइन बिछाई जाएगी। सूजाबाद डोमरी में 36.45 करोड़ की लागत से 63 किमी तक पेयजल लाइन बिछाई जाएगी।
ओवर हेड का कनेक्शन भी नहीं दिया
बैठक में मेयर ने रोहनिया विधानसभा क्षेत्र में सीवरेज की डीपीआर के बारे में जानकारी ली। जल निगम के अधिशासी अभियंता ने बताया कि नवविस्तारित वार्डों में ओवर हेड टैंक का कनेक्शन नहीं दिया गया है। इस पर मेयर ने नाराजगी जताई और कहा कि जल्द कनेक्शन दें। 15 सितंबर तक रोहनिया विधानसभा में बिछाए जाने वाली सीवरेज की डीपीआर तैयार कर शासन को भेजी जाए।
15 सितंबर तक लगाएं 20 हजार पौधे
मेयर ने संयुक्त नगर आयुक्त कृष्ण चंद्र से पौधरोपण की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि अब तक 5852 पेड़, ट्रीगार्ड के साथ लगाए जा चुके हैं। मेयर ने निर्देशित किया कि 15 सितंबर तक 20 हजार पौधे लगा दिए जाएं। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। सभी पेड़ों की जियो टैगिंग कराएं।
क्या बोले अधिकारी
नई पाइप और सीवरेज लाइन बिछाने का सर्वे पूरा हो गया है। अभी एक्शन प्लान स्वीकृत नहीं है। जल्द ही डीपीआर शासन को भेजी जाएगी।