आमिर, देवल ब्यूरो ,राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान के अंतर्गत जिला विद्यालय निरीक्षक, जौनपुर श्री राकेश कुमार तथा सह जिला विद्यालय निरीक्षक जौनपुर श्री विवेक कुमार सिंह एवं श्री राजेश यादव के निर्देशन मै राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, जौनपुर में प्रधानाचार्य श्रीमती मंजूलता वर्मा की अध्यक्षता मेँ विज्ञान संगोष्ठी सकुशल सम्पन्न हुईं.
कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रधानाचार्या, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, जौनपुर, प्रधानाध्यापक श्री कमलेश यादव, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बदलापुर खुर्द, निर्णायक समिति के सदस्यों डॉ सुदेश कुमार सिंह,( एसोसिएट प्रोफेसर भौतिक विज्ञान, तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय,, जौनपुर ), श्री विनय शुक्ला (व्याख्याता, राजकीय पॉलिटेक्निक, जौनपुर ), श्रींमती गरिमा वैश्य (प्रवक्ता भौतिक विज्ञान, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, जफराबाद )श्री जमाल हैदर (प्रवक्ता भौतिक विज्ञान,( शिया इंटर कॉलेज, जौनपुर )एवं अन्य समस्त शिक्षकों की उपस्थिति मेँ हुआ.
कार्यक्रम संयोजिका श्रीमती आदर्श वर्मा ने सरस्वती वंदना की तथा प्रधानाचार्या श्रीमती मंजूलता वर्मा, श्रीमती माला सिंह श्रीमती नेहा श्रीवास्तव,एवं श्रीमती अक्सीर _फात्मा श्रीमती गरिमा सिंह,द्वारा समस्त निर्णायक समिति का माल्यार्पण, पुष्प गुच्छ तथा डायरी एवं पेन देकर स्वागत किया गया.
श्री हरेंद्र यादव( प्रवक्ता अर्थशास्त्र, पब्लिक इंटर कॉलेज, केराकत ) द्वारा समस्त प्रतिभागियों की सूचनाएं अंकित तथा भाषण मेँ समय का निरीक्षण बहुत ही अच्छे से किया गया तथा विशेष सहयोग रहा.
विज्ञान संगोष्ठी (विषय क्वांटम युग का आरम्भ --सभावनायें और चुनौतियाँ )का परिणाम निम्नवत है
1प्रथम स्थान कु अदिति शुक्ला ,कक्षा10,राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, जफराबाद
2 द्वितीय स्थान प्रियांशी कौशल,, कक्षा 9,हरगोविंद इंटर कॉलेज, जफराबाद
जनपद स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी मेँ प्रथम तथा द्वितीय स्थान प्राप्त बच्चे मंडल स्तरीय प्रतियोगिता मेँ प्रतिभाग करेँगे.
कार्यक्रम मेँ लगभग 17 विद्यालय के छात्र-छात्राएं तथा शिक्षक उपस्थित रहे.
निर्णायक समिति के समस्त सदस्यों ने अंत मेँ बच्चों को मंडल स्तरीय प्रतियोगिता मेँ प्रतिभाग करने हेतु निर्देशित तथा प्रेरित किया.
कार्यक्रम का संचालन श्रींमती आदर्श वर्मा तथा श्रींमती नेहा श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से किया.