देवल संवाददाता, मऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (पाण्डेय गुट) के प्रादेशिक नेतृत्व के आह्वान पर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर मौसम खराब होने के बाद भी जनपद के प्रत्येक क्षेत्र के विद्यालयों से आए शिक्षकों ने धरना में भाग लिया।धरने को संबोधित करते हुए माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय संरक्षक रामजन्म सिंह जी ने कहा कि विभाग द्वारा छात्र एवं छात्राओं की ऑनलाइन हाजिरी का जो फरमान जारी किया है वो तत्काल वापस ले। पुरानी पेंशन शिक्षकों की बुढ़ापे की लाठी जैसा सहारा है अन्य राज्यों की तरह उत्तर प्रदेश में भी पुरानी पेंशन लागू की जाए,अन्यथा शिक्षक व्यापक आंदोलन करेंगे। जिलाध्यक्ष अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि छात्र-छात्राओं के ऑनलाइन हाजिरी,विभाग एवं सरकार का तुगलकी फरमान है जिसे वापस नहीं किया गया तो अनिश्चितकालीन हड़ताल सहित व्यापक स्तर पर आंदोलन करने हेतु सड़कों पर उतरेंगे।जिला मंत्री विनीत प्रताप राय ने जनपद की अनेक समस्याओं गांधी विद्यालय मारूफपुर मर्यादपुर,तरुण इंटर कॉलेज कुण्डा कुचाई,जनता शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज दुबारी,सहित अनेक विद्यालयों के लंबित शिक्षकों के अवशेष पेंशन के प्रकरण को तत्काल निस्तारित किया जाए। संगठन के नवनियुक्त कोषाध्यक्ष उदयवीर जी को शिक्षकों ने माला पहनकर स्वागत किया।कोषाध्यक्ष उदयवीर ने कहा कि अनेक विसंगतियां हैं जैस एक ही विद्यालय में कई प्रकार के निर्णय किए गए हैं जो उचित नहीं है।डॉ. सुशील कुमार राय ने कहां की फार्म 16 की समस्या का समाधान अन्य जनपद में हो गया है जबकि मऊ में लंबित है। साथ ही उन्होंने कहा कि दूर- दराज में स्थित विद्यालयों के शिक्षक अपनी समस्याओं को लेकर आते हैं और परेशान होते हैं उनकी समस्याओं का त्वरित निस्तारण कराया जाए। धरने को पूर्व प्रधानाचार्य अमरनाथ मिश्रा जिला कार्यकारिणी के सदस्य राजेंद्र सिंह सहित दर्जनों शिक्षक नेताओं ने संबोधित किया।अंत में माननीय मुख्यमंत्री को संबोधित आठ सूत्री ज्ञापन पत्र जिला विद्यालय निरीक्षक को प्रेषित किया गया एवं जनपदीय समस्याओं को लेकर अलग ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक को देते हुए अनुरोध किया गया कि उपरोक्त समस्याओं का निस्तारण अधिकतम 15 दिनों के अंदर करना सुनिश्चित करें अन्यथा शिक्षक कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना करने हेतु बाध्य होंगे। धरने की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अवनीश कुमार सिंह एवं संचालन मीडिया प्रभारी बृजेश कुमार गिरि ने किया। धरने में प्रमुख रूप से मंडलीय मंत्री अभिषेक कुमार सिंह,प्रधानाचार्य डॉ.सुशील कुमार राय,डॉ. संजय भारती,राजेश कुमार सिंह,अखिलेश विश्वकर्मा,अजय राय,संतोष कुमार राय,आय-व्यय निरीक्षक कृष्ण मोहन सिंह,शैलेंद्र कुमार सिंह,अनिल कुमार कमलेश पासवान,रविशंकर उपाध्याय,लल्लन सिंह,इन्द्रसेन सिंह,शैलेन्द्र सिंह,राजेश कुमार सिंह,गिरिशनारायण सिंह,नरेंद्र सिंह, ओमनाथ राय,योगेंद्र मौर्य, ऋचा त्रिपाठी,जयप्रकाश यादव, इन्द्रभूषण सिंह,प्रभात राय,विनय सिंह,जयकरन यादव,डॉ.मुशीर अहमद,शहाबुद्दीन,संदीप सिंह,धर्मेंद्र कुमार,रघुनाथ प्रसाद,मयंक पाण्डेय,शैलेंद्र शर्मा,अशरफ अली, रामकृपाल सिंह,इंद्र भूषण सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।