कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।अम्बेडकरनगर जिले के विधान सभा क्षेत्र आलापुर के विकास खंड रामनगर के ग्राम सभा चहोड़ा शाहपुर निवासी देवानंद गौतम का विगत दिनों मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर टांडा में सीवर की सफाई के दौरान मृत्यु हो गई थी। मंगलवार को उनके चहोड़ा आवास पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व सांसद आलापुर के विधायक त्रिभुवन दत्त ने पहुंचकर शोक संवेदना की तथा शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया।तत्पश्चात विधायक त्रिभुवन दत्त ग्राम मोलनापुर में ज्ञान प्रकाश मौर्य के माता के निधन पर शोक संवेदना प्रकट की।इस मौके पर विधान सभा अध्यक्ष रविंद्र यादव,ब्लॉक अध्यक्ष राजबहादुर यादव,सपा नेता अजय गौतम एडवोकेट,कृष्ण कुमार पाण्डेय, सोशल मीडिया प्रभारी बांकेलाल गौतम,बिंदेश्वरी यादव,प्रभाकर यादव,इरफान,दयाराम गौतम,रामप्रवेश गौतम,संजय गौतम,धर्मराज गौंड,अन्नू कनौजिया आदि मौजूद रहे।