कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।अंबेडकर नगर जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के हरिश्चंद्रपुर गांव निवासी सुरुचि गौतम द्वारा सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म पर ब्राह्मण जाति को लेकर टिप्पणी किया। जिस तरह से ब्राह्मण वर्ग की महिलाओं पर अभद्र भाषा का प्रयोग किया है। इसकी वजह से ब्राह्मण संगठनों में इस महिला के प्रति आक्रोश उत्पन्न हो गया है।
सोशल मीडिया पर चल रहे वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर हिंदू सुरक्षा सेवा संघ के जिला अध्यक्ष शशि प्रकाश वर्मा अपने पदाधिकारियो के साथ पुलिस अधीक्षक अंबेडकर नगर को शिकायती पत्र देकर अकबरपुर कोतवाली के हरिशचंद्रपुर गांव निवासी सुरुचि गौतम के ऊपर अभद्र भाषा का प्रयोग करने के मामले में विधिक कार्रवाई करने की मांग किया।
बातचीत में शशि प्रकाश वर्मा ने बताया कि एक महिला होकर महिला के मान सम्मान को ध्यान में ना रखकर एक जाति विशेष को निशाना बनाकर अभद्र भाषा का प्रयोग किया है। इससे कहीं ना कहीं यह महिला किसी आसामाजिक तत्वों से मिलकर ब्राह्मण वर्ग की महिलाओं को निशाना बनाना गंभीर विषय है। इस पर अंबेडकर नगर के पुलिस अधीक्षक महोदय जल्द से जल्द इस महिला को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई करनी चाहिए और साथ ही साथ यह महिला किस संगठन से जुड़ी है उस पर भी कार्रवाई करनी चाहिए।