देवल संवाददाता,मऊ। डायरिया जैसी गंभीर बीमारी से बच्चों को बचाने के लिए बृहस्पतिवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में एक दिवसीय जनपद स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य ‘डायरिया रोको अभियान’ को जन-जन तक पहुंचाना और जन्म से 5 वर्ष की आयु के बच्चों में इसके प्रति जागरूकता फैलाना रहा।कार्यशाला में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राहुल सिंह ने बताया कि अभियान के तहत आशा और एएनएम कार्यकर्ता घर-घर जाकर जन्म से 5 वर्ष तक के बच्चों के परिजनों को ओआरएस (ORS) व जिंक टैबलेट्स के पैकेट वितरित करेंगी। यह अभियान बच्चों को डायरिया से सुरक्षित रखने के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी.के. यादव ने बताया कि अभियान में जिले की कुल जनसंख्या का 10% लक्षित करते हुए,जन्म से 5 वर्ष के सभी बच्चों को ओआरएस व जिंक उपलब्ध कराए जाने का निर्देश दिया गया है। यह वितरण पूरी तरह क्षेत्रवार आंकड़ों के आधार पर होगा।
कार्यशाला में स्वास्थ्य विभाग की टीमों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए गए और यह सुनिश्चित किया गया कि किसी भी बच्चे को इस अभियान से वंचित न रहने दिया जाए।