देवल संवादाता,वाराणसी। सड़क चौड़ीकरण के लिए दालमंडी में दूसरे दिन बुधवार को भी नापी की गई। पुलिस और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के अनुसार सड़क के दोनों ओर बची हुई नापी की गई है। इस दौरान मकानों पर नंबरिंग भी की गई। इस दौरान जिन मकानों का मुआवजा दिया जाना है। उनका नाम पता पूछकर रजिस्टर में नोट किया जा रहा था।
अधिकारियों ने बताया कि यहां की सड़क 60 फीट की होगी। 30 फीट सड़क होगी और सड़क के दोनों ओर 15-15 फीट की पटरी होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले दिनों काशी दौरे पर कहा था कि बारिश के बाद दालमंडी के चौड़ीकरण का काम शुरू कराएं।