देवल संवाददाता, आजमगढ़। जनपद के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के बरबसपुर गांव में बुधवार रात अज्ञात चोरों ने तीन घरों को निशाना बनाया। चोरों ने छत और खिड़की के रास्ते घरों में प्रवेश कर लाखों रुपये के आभूषण और नकदी चुरा ली। पीड़ितों को गुरुवार सुबह चोरी का पता चला, जिसके बाद स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही गंभीरपुर पुलिस, फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पीड़ित अजय यादव, राजेश यादव और प्रवेश यादव के घरों से करीब 31 लाख रुपये के आभूषण और नकदी चोरी हुई। थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और चोरों की गिरफ्तारी के लिए छानबीन की जा रही है।