देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराए जाने की मांग को लेकर मंगलवार को कांग्रेसियों ने पार्टी के जिलाध्यक्ष रामराज सिंह गोंड़ की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। बाद कांग्रेसियों ने मांगों से संबंधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा।
जिलाध्यक्ष रामराज सिंह गोंड़ ने कहा कि किसान देश के अन्नदाता हैं। जिले में धान की रोपाई चल रही है, किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद न मिलने से उनकी रोपाई प्रभावित हो रही है। भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी सरकार में किसानो की समस्याएं लगातार बढ़ रही हैं। सत्ता में आने से पूर्व बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था, लेकिन अब सरकार में बैठे लोग किसानों की समस्याओं पर मौन हैं। शहर कॉग्रेस अध्यक्ष फरीद अहमद ने कहा कि बीजेपी सरकार में किसान बिजली, सिंचाई और खाद के लिए मारे-मारे फिर रहे हैं। जिला प्रवक्ता शत्रुंजय मिश्रा ने कहा कि भाजपा सरकार में सभी वर्ग के लोगों पर अत्याचार चरम पर है। कानून व्यवस्था ध्वस्त है। सड़के गड्ढ़ें में तब्दील होने से आएदिन हादसे हो रहे हैं। जल निकासी की व्यवस्था न होने से सड़कों पर गंदा पानी जमा होने से लोग परेशान हैं। जिला उपाध्यक्ष बृजेश त्रिपाठी, जिला महासचिव दयाशंकर देव पांडेय ने बीजेपी सरकार को किसान विरोधी करार देते हुए कहा कि इस सरकार में किसानों का शोषण चरम पर है। किसानों के उनके उपज का सही दाम नहीं मिल रहा है। इस मौके पर राजबली पांडेय, बाबूलाल पानिका, सिराज हुसैन, लल्लू राम पांडेय, अमरेश देव पांडेय, आशुतोष दुबे, पंकज मिश्रा, आशीष सिंह, स्वतंत्र साहनी, मंजू देवी, सुनील मिश्रा, सूरज वर्मा आदि मौजूद रहे।