देवल संवाददाता, कोपागंज थाना क्षेत्र म भदसा मानोपुर फोरलेन के पास पुलिस व एसओजी के संयुक्त अभियान में पुलिस को सोमवार की रात्रि करीब 9 लाख रुपये कीमत की अवैध अंग्रेजी शराब व बीयर की बड़ी खेप बरामद करने में सफलता हासिल हुई है। यह बरामदगी मुखबिर की सूचना पर एक बारह चक्के के ट्रक से थाना क्षेत्र के भदसा मानोपुर फोरलेन के पास से हुई है जो घोसी से बिहार के लिए जा रहा था। ट्रक व ट्रक चालक सहित पुलिस ने तीन शराब तस्करों को भी हिरासत में लिया है। 28 जुलाई की शाम कोपागंज थाना प्रभारी रविंद्रनाथ राय अपने हमराहियों के साथ क्षेत्र के भातकोल मोड़ पर संदिग्ध वाहनों की जांच कर रहे थे,तभी एसओजी प्रभारी एस आई मनोज सिंह वहाँ अपने हमराहियों के साथ पहुँच गए और आपस में अपराध व अपराधियों के बारे में चर्चा करने लगे। तभी मुखबिर ने सूचना दिया कि घोसी के तरफ से एक नाजायज शराब व वियर से लदा ट्रक जो फोरलेन भदसा मानोपुर मोड़ होकर बिहार जाने वाला है। सूचना पाकर पुलिस टीम भदसा मानोपुर मोड़ पर पहुँच कर घेराबंदी कर ट्रक का इंतजार करने लगे। तभी घोसी की तरफ से करीब रात 9.15 बजे एक ट्रक को आते देख मुखबिर ने इशारा किया। पुलिस ने ट्रक को रोकने का इशारा किया तो चालक ट्रक को भगाने लगा। पुलिस ने पीछा कर काछीकला ओवरब्रिज के पहले ट्रक रुकवा लिया। ट्रक ड्राईवर ने भागने की कोशिश किया लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया। और ट्रक कब्जे में ले लिया।ट्रक की तलाशी में पुलिस ने 9 लाख रुपये कीमत की 41 पेटी ( 356 लीटर) नाजायज विदेशी शराब व 168 पेटी ( 2016 लीटर) वियर बरामद किया।साथ ही साथ ट्रक चालक रंजन कुमार पुत्र हरेन्द्र राय निवासी रामपुर हिंगवा,सरन, बिहार, चंदन कुमार पुत्र स्व निरंजन, वरुण कुमार पुत्र धन कुमार राय दोनों निवासी भोजपुर बिहार को भी गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से 2 मोबाइल फोन व रुपये 450/- रुपये भी बरामद हुए हैं। पुलिस ट्रक व शराब तस्करों को पकड़ कर कोपागंज थाने ले आयी आबकारी एक्ट व सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कारवाई कर रही है।पुलिस सूत्रों के अनुसार शराब तस्करों ने बिहार में शराब तस्करी करना स्वीकार कर लिया है।